जेनिंग्स की बल्लेबाजी देख अश्विन घबराए, दे दिया ऐसा बयान

Updated: Fri, Dec 09 2016 00:38 IST

मुंबई, 9 दिसम्बर )| भारत के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज केटान जेनिंग्स की तारीफ की है।  जेनिंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच में पदार्पण करते हुए 112 रनों की शतकीय पारी खेल सभी की वाह-वाही लूटी है। वह इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण मैच में शतक लगाने वाले आठवें सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे जेनिंग्स को पारी की शुरुआत में अपना खाता खोलने से पहले ही जीनवदान मिला था। जेनिंग्स ने इसका पूरा फायदा उठाया और शतक जड़ इंग्लैंड को मजबूत किया।  युवराज सिंह के रिसेप्शन में पहुंच कर धोनी ने युवराज सिंह को दिया ये खास तोहफा

दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने कहा, "जाहिर सी बात है, पदार्पण मैच में शतक खास होता है। उनका कैच जब छूटा तो मुझे अलग एहसास हुआ। उन्होंने घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था और मुझे लगता है कि आज उन्होंने वहीं से शुरुआत की जहां छोड़ा था।"

बीच मैदान पर कोहली हुए फिर से खफा, इस बार जडेजा के साथ लिया पंगा: VIDEO

जेनिंग्स के अलाव मोइन अली (50) और कप्तान एलिस्टर कुक (46) की पारियों के चलते मेहमानों ने चायकाल तक सिर्फ दो विकेट गंवाते हुए 196 रन बना लिए थे। लेकिन दिन के अंतिम सत्र में अश्विन ने तीन विकेट लेकर मेहमानों को पीछे धकेल दिया। 

VIDEO: किटन जेंनिंग्स का अद्भूत कैच लपकर कर चेतेश्वर पुजारा ने किया कमाल, जरूर देखें

इस पर अश्विन ने कहा, "मेरा मानना है कि अंतिम सत्र की सफलता मुझे दूसरे सत्र के प्रदर्शन के कारण मिली। मुझे लगता है कि मैंने जेनिंग्स और मोइन अली के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी।" उन्होंने कहा, "मैंने इस स्पेल में रूट को आउट किया। मुझे लगता है कि वह मेरा दिन का सबसे अच्छा स्पेल था और जब मैं तीसरे स्पेल में वापस आया तो मुझे इसका इनाम भी मिला।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें