OMG: 42 साल के बाद अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक साथ रचा ऐतिहासिक कारनामा

Updated: Wed, Dec 21 2016 15:39 IST

21 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत ने 4- 0 से जीत दर्ज कर नया इतिहास टेस्ट क्रिकेट में बना लिया है। पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के जीत के हीरों रहे रवींद्र जडेजा ने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट चटकाए  जिससे भारत को अंतिम दिन इंग्लैंड के 10 विकेट चटकाने में खास मदद मिली।

इंग्लैंड पर सीरीज जीत के बाद कोहली ने बताया इस मंत्र के कारण किया अंग्रेजों का पूर्ण सफाया

पांचवें टेस्ट मैच के बाद जारी आईसीसी गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा ने कमाल करते हुए दूसरा स्थान पा लिया है तो वहीं अश्विन टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं।

आंद्रे रसैल के काले बल्ले के इस्तमाल पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला

ऐसा करानामा 42 साल बाद हुआ है जब दो भारतीय गेंदबाज आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं। आपको बता दें कि इससे पहले दो भारतीय गेंदबाज आईसीसी रैंकिंग में पहली और दूसरे नंबर पर साल 1974  में एक साथ आए थे।  उस साल भारतीय स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी और चंद्रशेखर पहली और दूसरी टेस्ट रैंकिंग में पहुंचे थे।

शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड कप्तान कुक ने बताया इंग्लैंड की हार में इस फैक्टर का था बड़ा योगदान

जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पूरे सीरीज में 26 विकेट चटकाए  तो वहीं अश्विन ने 28 अंग्रेज बल्लेबाजों क पवेलियन की राह दिखाने में सफल रहे थे।  

अपने जीवन की तीसरी पारी में ही महारिकॉर्ड बनाकर बनाकर यह क्रिकेटर बना"आज का सुपरस्टार"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें