पाकिस्तान और श्रीलंका करेंगे Asia Cup 2023 की मेजबानी, टूर्नामेंट में तीन बार हो सकता है IND vs PAK मुकाबला

Updated: Thu, Jun 15 2023 17:13 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और अब पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई रही है। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल  (ACC) ने गुरुवार (15 जून)  को पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर एशिया कप 2023 की मेजबानी करने वाले हैं।

ACC के अनुसार एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक किया जाएगा जिसमें कुल 6 टीमें (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल) हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें से चार मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे और बाकी के बचे 9 मुकाबले श्रीलंका में करवाए जाएंगे।

टूर्नामेंट में भाग लेनी वाली सभी 6 टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा जिसमें से पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल, वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम मौजूद हैं। दोनों ग्रुप में से दो-दो टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी जिसके बाद राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे। यानी अगर भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल तक का सफर तय करती है तो ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक ही टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम तीन बार आपस में भिड़ती नज़र आएगी।

Also Read: Live Scorecard

बात करें अगर पिछले एशिया कप की तो टूर्नामेंट का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट मानी जा रही थी, लेकिन आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को सरप्राइज किया और 6 विकेट से मैच हराकर एशिया कप का टाइटल जीता था। ऐसे में अब भारतीय टीम पिछली कड़वी यादों को भुलाकर एक बार फिर यह टाइटल जीतना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें