पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी सेमीफाइनल टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। पठान के मुताबिक, मौजूदा फॉर्म, टीम बैलेंस और बड़े टूर्नामेंट के अनुभव को देखते हुए भारत (IND), ऑस्ट्रेलिया (AUS), इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) टूर्नामेंट के आखिरी चार में जगह बनाने के सबसे मज़बूत दावेदार हैं।
पठान ने भारत को अपनी लिस्ट में सबसे आगे रखते हुए कहा कि टीम इंडिया इस समय व्हाइट-बॉल क्रिकेट में बेहद संतुलित नज़र आ रही है। आक्रामक टॉप ऑर्डर, मिडिल ऑर्डर में गहराई और डेथ ओवर्स में अनुभवी गेंदबाज़ों की मौजूदगी भारत को किसी भी कंडीशन में खतरनाक बनाती है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत का निडर अप्रोच उसे बड़े मैचों में बढ़त दिला सकता है।
ऑस्ट्रेलिया को लेकर पठान ने कहा कि ये टीम वर्ल्ड कप क्रिकेट की “स्पेशलिस्ट” मानी जाती है। दबाव वाले मुकाबलों में शांत दिमाग और मैच जिताने की आदत ऑस्ट्रेलिया को हर टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक खींच लाती है। उनकी तेज़ गेंदबाज़ी और पावर-हिटिंग बैटिंग लाइन-अप उन्हें फिर से टॉप-4 में पहुंचा सकती है। इंग्लैंड को पठान ने टी-20 क्रिकेट की सबसे इनोवेटिव टीमों में से एक बताया।
अगर इंग्लिश टीम की बात करें तो आक्रामक बल्लेबाज़ी, फ्लेक्सिबल बैटिंग ऑर्डर और डेटा-ड्रिवन रणनीति इंग्लैंड को बड़े टूर्नामेंट में लगातार खतरनाक बनाती है। स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ उनके बल्लेबाज़ों की क्षमता उन्हें सेमीफाइनल का प्रबल दावेदार बनाती है। पाकिस्तान को लेकर इरफान पठान ने कहा कि ये टीम हमेशा “अनप्रेडिक्टेबल” रही है। अगर पाकिस्तान की गेंदबाज़ी लय में आ गई और बल्लेबाज़ों ने निरंतरता दिखाई, तो वो किसी भी बड़ी टीम को पछाड़ सकते हैं। बड़े टूर्नामेंट में अचानक लय पकड़ना पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत रही है।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पठान की ये भविष्यवाणी कितनी सटीक साबित होती है क्योंकि फैंस सोशल मीडिया पर ये कह रहे हैं कि पाकिस्तानी टीम को टॉप-4 में जगह देकर पठान ने काफी गलत भविष्यवाणी की है।