Asia Cup 2023: गिल का शतक गया बेकार, बांग्लादेश ने भारत को रोमांचक मैच में 6 रन से दी मात

Updated: Fri, Sep 15 2023 23:22 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश ने एशिया कप में सुपर 4 के छठे मैच में भारत को 6 रन से हरा दिया। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली जो बेकार चली गयी। वहीं बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार प्रदर्शन किया। जीत के साथ बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से विदा ली। वहीं भारत रविवार को फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा। 

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 265 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 80(85) रन कप्तान शाकिब अल हसन ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा तौहीद हृदोय ने 81 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 101(115) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। वहीं अंत में नसुम अहमद ने 44(45) और महेदी हसन ने 29(23)* रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए। अनुभवी मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मिला।  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 259 पर सिमट गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से निकले। गिल ने 133 गेंद में 8 चौको और 5 छक्कों की मदद से 121 रन की शतकीय पारी खेली। ये वनडे में उनका 5वां शतक है जोकि 117 गेंद में आया था। वहीं अक्षर पटेल ने 34 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। 

बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिए। 2-2 सफलता तंजीम हसन साकिब और मेहदी हसन के हाथ लगी। एक-एक विकेट शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज को मिला। मुस्तफिजुर ने 49वें ओवर में शार्दुल और अक्षर को आउट करके मैच बांग्लादेश के पक्ष में मोड़ दिया। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा। 

Also Read: Live Score

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें