कितनी है एशिया कप की प्राइज़ मनी? प्लेयर ऑफ द सीरीज को भी मिलेंगे लाखों

Updated: Tue, Sep 09 2025 11:34 IST
Image Source: Google

एशिया कप का 2025 संस्करण का आगाज आज यानि 9 सितंबर से होने वाला है। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की भिड़ंत हांगकांग से होगी लेकिन इस पहले मुकाबले से पहले एशिया कप 2025 की प्राइज मनी भी सामने आ गई है। खिताब जीतने वाली टीम और रनर अप टीम को तो करोड़ों मिलेंगे ही लेकिन इस बार प्लेयर ऑफ द सीरीज को भी लाखों मिलने वाले हैं।

9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेले जाने वाले इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें खिताब के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी और टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को कुल 2.6 करोड़ रुपये मिलेंगे। एशिया कप का फाइनल हारने वाली टीम यानि उपविजेता टीम को 1.3 करोड़ रुपये और इसके साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 12.50 लाख रुपये मिलेंगे।

एशिया कप का पिछला संस्करण 2023 में वनडे प्रारूप में खेला गया था और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। उस संस्करण में, विजेता के रूप में भारत को 1.25 करोड़ रुपये मिले थे लेकिन इस बार विनर को मिलने वाली राशि डबल से भी ज्यादा कर दी गई है।

अगर इस टूर्नामेंट में भारत के शेड्यूल की बात करें तो एशिया कप के 2025 संस्करण में, बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ भारत अपना पहला मैच खेलेगा और उसके बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का मैच रविवार, 14 सितंबर को दुबई में होना है। अपने तीसरे ग्रुप मैच के लिए, भारतीय टीम अबू धाबी जाएगी और 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए से सुपर फ़ोर में पहुंचने के प्रबल दावेदार के रूप में टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे, लेकिन यूएई और ओमान को भी पूरी तरह से नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। ऐसे में आने वाले कुछ दिन फैंस के लिए काफी रोमांचक होने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें