क्रिकेट फैंस को लगा तगड़ा झटका, IPL टलने के बाद ये क्रिकेट टूर्नामेंट भी हुआ रद्द

Updated: Thu, May 20 2021 16:15 IST
Image Source: Google

साल 2020 में होने वाले एशिया कप जिसकी मेजबानी साल 2021 में पाकिस्तान को हटाकर श्रीलंका को मिली थी अब वो कोविड के कारण स्थगित हो गया है। इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने दी। 

आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2018 में खेला गया था और इस साल 2021 में  यह जून के महीने में श्रीलंका में खेला जाना था लेकिन दुनियाभार में कोरोना महामारी और उसकी वजह से आ रहे लगातार परेशानियों को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस रद्द करने का मन बनाया है।

डी सिल्वा ने इस मामले में बयान देते हुए कहा,"बिगड़ते हालात को देखते हुए, इस टूर्नामेंट को जून में इस साल खेलना अब असंभव है।"

पहले ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाने वाला था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतीक तनाव के कारण इसे श्रीलंका में आयोजित करने पर मुहर लगाया गया।

फिलहाल अगर श्रीलंका में क्रिकेट की बात करें तो उनकी टीम लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी और फिर जुलाई में भारतीय टीम की मेजबानी।

साल 2018 में भारत ने एशिया कप में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया था। शिखर धवन तब प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें