नेपाल क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में हद कर दी, टी-20 इंटरनेशनल में 300 रन बनाने वाली दुनियी की पहली टीम बनी

Updated: Wed, Sep 27 2023 11:58 IST
Image Source: Google

एशियाई गेम्स 2023 में पुरुषों की टी-20 क्रिकेट स्पर्धा का पहला मुकाबला नेपाल और मंगोलिया के बीच बुधवार, 27 सितंबर को खेला गया। चीन के हांगझू में खेले गए इस मैच में नेपाल क्रिकेट टीम ने मंगोलिया की टीम को एकतरफा अंदाज में रौंदते हुए 273 रनों की विशाल जीत हासिल की और अंक तालिका में पहले अंक जोड़ लिए।

पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में टॉस जीतकर मंगोलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन नेपाल के बल्लेबाजों ने मंगोलिया के इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित करते हुए 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 314 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। कुशाल मल्ला और कप्तान रोहित पौडेल ने केवल 65 गेंदों में 193 रन की साझेदारी करके इस मैच की गति बढ़ा दी।

नेपाल द्वारा बनाया गया 314/3 का विशाल स्कोर टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर भी है। इसे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम पर दर्ज था, अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278/3 का स्कोर बनाया था लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है और नेपाल के नाम दर्ज हो चुका है। इतना ही नहीं पौडेल एंड कंपनी ने अपनी पारी में 26 छक्के लगाए जो कि एक T20I पारी में लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं।

Also Read: Live Score

नेपाल द्वारा दिए गए असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 41 रन पर ढेर हो गई और नेपाल ने 273 रन की शानदार जीत हासिल की। टी20I क्रिकेट में रनों के लिहाज से ये जीत का सबसे बड़ा अंतर है और इस मैच में नेपाल के बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। कुशल मल्ला ने 50 गेंदों पर 8 चौके और 12 छक्के लगाकर 137 रन ठोके। वहीं, कप्तान रोहित ने 27 गेंदों पर 61 रन बना डाले। लेकिन इसके बाद मैदान पर जो हुआ उस पर विश्वास कर पाना किसी भी फैंस के लिए आसान नहीं है। दरअसल, यहां नेपाल के हरफनमौला खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ऐरी ने महज 9 गेंदों पर तूफानी पचासा जड़ा जिसके साथ ही अब उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें