दिग्गज क्रिकेटर शॉन पॉलक ने चुना वो बल्लेबाज, जो किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकता है

Updated: Thu, Apr 16 2020 16:45 IST
IANS

लंदन, 16 अप्रैल| साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पॉलक ने कहा है कि दिग्गज सचिन तेंदुलकर जब खेला करते थे तब ऐसा भी होता था कि गेंदबाज सोच में पड़ जाते थे कि क्या उन्हें उपमहाद्वीप की पिचों पर आउट किया भी जा सकता है? 

पॉलक ने स्काई स्पोर्ट्स के पोडकास्ट में कहा, "ऐसा भी समय था, खासकर उपमहाद्वीप में जब सोचते थे कि क्या मैं इस बल्लेबाज को आउट कर पाऊंगा। एक अदद रणनीति बनाने के बजाए हम उम्मीद करते थे कि वह गलती करें।"

पॉलक को लगता है कि सचिन अपनी कमजोरी और मजबूत पक्ष को अच्छी तरह जानते थे।

पॉलक ने कहा, "यह इसलिए होता था कि वह अपने खेल को अच्छी तरह समझते थे। एक बार उन्होंने मुझसे आस्ट्रेलिया जाने से पहले बात की थी और समझा था कि वह शॉर्ट पिच गेंदों को नहीं खेल पाते हैं और इसलिए वो गेंद को विकेटकीपर और स्लिप के ऊपर से खेलेंगे।"

पॉलक ने कहा, "अगर मुझे किसी भी परिस्थिति में खेलने के लिए एक बल्लेबाज को चुनना पड़ा तो मैं सचिन और ब्रायन लारा के बीच में टॉस करूंगा लेकिन मैं सचिन को चुनूंगा। हां अगर मुझे 400 रनों का पीछा करना है तो मैं लारा को चुनूंगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें