AUS vs IND: मेलबर्न में हुई गलती को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बनाया ताकत, तीसरे टेस्ट में अबतक किया शानदार प्रदर्शन

Updated: Sat, Jan 09 2021 22:10 IST
Australian Cricket Team (Image Source: Google)


मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में खराब फील्डिंग के कारण ऑस्ट्रेलिया को नुकसान उठाना पड़ा था। टीम के फील्डरों ने शुभमन गिल और शतकवीर अजिंक्य रहाणे के कैच छोड़े थे और रन भी लुटाए थे। तीसरे टेस्ट मैच में वह अपनी फील्डिंग में सुधार कर उतरी है।

तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई फील्डिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम के सबसे कम एथलेटिक फील्डर जोश हेजलवुड ने भी शानदार फील्डिंग से हनुमा विहारी को रनआउट किया।

ऑस्ट्रेलियाई ने खिलाड़ियों ने तीन रन आउट किए।

दिन का खेल खत्म होने के बाद कमिंस ने कहा, "यह आमतौर पर नहीं होता (दो डायरेक्ट हिट).. दोनों हेजलुवड और मार्नस लाबुशैन की सीधी थ्रो, खासकर हेजलवुड का विहारी को आउट करना, वह शानदार था।"

 

उन्होंने कहा, "एमसीजी के बारे में काफी सारी बातें की गई थीं। इस बीच हमने काफी मेहनत की। सिर्फ रन आउट नहीं, मुझे लगता है कि फील्डिंग करते हुए हमारी सोच शानदार है। आपके पास हर फील्डर मैदान पर डाइव लगा सकता है। मैथ्यू वेड और मार्नस अपने शरीर पर गेंद ले रहे हैं (बल्लेबाज के पास फील्डिंग करते हुए)। वाकई में शानदार प्रयास।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें