AUS vs IND: पिछले 12 सालों के इंटरनेशनल करियर में विराट कोहली के साथ पहली बार हुआ कुछ ऐसा, जाने यह दिलचस्प आंकड़ा

Updated: Sat, Dec 19 2020 19:54 IST
AUS vs IND: First Time in 12 Years of his international career Virat Kohli has not scored a single c (Virat Kohli)

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में 12 साल में पहली बार बिना कोई इंटरनेशनल शतक के साल का समापन किया है। भारत को हालांकि 26 दिसंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है, लेकिन कोहली उस मैच का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेशा लौट जाएंगे।

कोहली ने 2008 में अपने पदार्पण के समय आखिरी बार बिना किसी शतक के साल का समापन किया था। हालांकि उस साल उन्होंने केवल पांच ही मैच खेले थे।

लेकिन इस बार उन्होंने 22 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। कोरोना के कारण भारत ने इस साल करीब नौ महीने कोई मैच नहीं खेला है। 2009 के बाद से यह पहली बार है जब कोहली ने 22 से कम मैच खेले हैं। उन्होंने इस साल सात अर्धशतक लगाए हैं।

कोहली ने 2019 में सात शतक और 14 अर्धशतक, 2018 में 11 शतक और नौ अर्धशतक तथा 2017 में 11 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे।

भारतीय कप्तान इस साल आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन बार शतक के करीब जाकर अपना शतक बनाने से चूक गए।

इसके अलावा उन्होंने पहले डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में भी 74 रनों की पारी खेली थी।

कोहली ने इस साल वनडे में पांच अर्धशतक और टेस्ट तथा टी-20 में एक-एक अर्धशतक बनाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें