Aus Vs Ind: दुश्मनी भूल मंच पर साथ आए विराट कोहली और स्टिव स्मिथ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया VIDEO

Updated: Tue, Dec 15 2020 17:39 IST
virat kohli and steve smith

Aus Vs Ind: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टिव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली पर रहने वाली है। दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए दोनों ही मैदान पर पूरा जोर लगाते हुए नजर आने वाले हैं।

वैसे तो विराट कोहली और स्टिव स्मिथ के बीच मैदान पर कई बार जुबानी जंग देखने को मिल चुकी है। ऐसा कम ही देखने को मिला है कि दोनों खिलाड़ी किसी प्लेटफॉर्म पर साथ आए हों। लेकिन अब फैंस का इंतजार दूर होने वाला है क्रिकेट के यह दो दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही आपको एक साथ सवाल जवाब करते हुए नजर आएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की डिजिटल कटेंट पार्टनर cricket.com.au ने सोशल मीडिया पर विराट संग स्टिव स्मिथ का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में स्मिथ कह रहे हैं कि वह और विराट एक दूसरे से सवाल पूछने वाले हैं और उन्हें उम्मीद है कि फैंस इस बातचीत को काफी एन्जॉय करेंगे।

हालांकि cricket.com.au ने केवल 11 सेंकड का वीडियो पोस्ट किया है लेकिन इस वीडियो को देखकर फैंस का इंतजार बढ़ने वाला है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। विराट पितृत्व अवकाश के चलते भारत वापस आ रहे हैं। विराट की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें