W0W0W0 : जॉश हेजलवुड की सुनामी में उड़ा पाकिस्तान, एक ओवर में पलट दिया मैच

Updated: Fri, Jan 05 2024 14:08 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में भी पाकिस्तानी टीम हार की कगार पर नजर आ रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर सिर्फ 68 रन बनाए हैं और पहली पारी के आधार पर मिली 14 रनों की बढ़त के बाद अब कुल बढ़त सिर्फ 82 रनों की है। कुल मिलाकर तीसरे दिन के खेल के बाद ये कहा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम टेस्ट सीरीज में 3-0 से व्हाइटवॉश की कगार पर है।

पाकिस्तान को तीसरे दिन इस कगार पर पहुंचाने में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अहम भूमिका निभाई। हेजलवुड ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान के खेमे में हड़कंप मचा दिया और ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रख दी। एक समय पाकिस्तानी टीम 57 रन पर दो विकेट गंवाकर अच्छे से आगे बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद सैम अयूब का विकेट जैसे ही गिरा पाकिस्तान की दुर्गति शुरू हो गई।

अयूब के बाद बाबर आजम आउट हुए और फिर 25वें ओवर में जोश हेजलवुड की सुनामी आई जो पाकिस्तान को पूरी तरह से उड़ाकर ले गई। हेजलवुड ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर सउद शकील को आउट किया और उसके बाद तीसरी गेंद पर नाइट वॉचमैन साजिद खान बोल्ड हुए और फिर पांचवीं गेंद पर आघा सलमान स्लिप्स में कैच थमाकर चलते बने। हेजलवुड और ऑस्ट्रेलियाई टीम इस ओवर के खत्म होने के बाद पूरी तरह जश्न में डूबी नजर आई। आप हेजलवुड के ये तीन विकेट नीचे देख सकते हैं।

फिलहाल पाकिस्तान के लिए अच्छी बात ये है कि मोहम्मद रिजवान अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं और उनका साथ आमेर जमाल निभा रहे हैं। अब अगर पाकिस्तान को चौथे दिन मैच में वापसी करनी है तो इन दोनों को ही बल्ले से चमत्कार दिखाना होगा। जमाल के लिए ये टेस्ट किसी सपने से कम नहीं रहा है। पहली पारी में अर्द्धशतक लगाने के साथ ही उन्होंने पहली पारी में गेंद के साथ भी 6 विकेट निकाले थे लेकिन अब एक बार फिर से उन्हें बल्ले से योगदान देना होगा और अगर वो ऐसा करने में सफल रहे तो पाकिस्तान अभी भी इस मैच में लड़ सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें