VIDEO : शतक लगाया कैरी ने और जश्न मना रहे थे कैमरून ग्रीन, वीडियो देखकर दिल हो जाएगा बाग-बाग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट मैच में भी मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं और अभी भी वो ऑस्ट्रेलिया से 371 रन पीछे हैं। ऐसे में देखा जाए तो अगर बाकी बचे दोनों दिन का खेल हुआ तो अफ्रीका के लिए ये टेस्ट बचाना भी मुश्किल होने वाला है।
वहीं, अगर तीसरे दिन के खेल पर बात करें तो डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक के बाद विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी अपना पहला टेस्ट शतक लगा दिया। हालांकि, जब कैरी ने अपना शतक लगाया तो नॉन स्ट्राइकर छोर पर नजारा देखने लायक था। दरअसल, हुआ ये कि कैरी जब 98 रनों पर खेल रहे थे तब उन्होंने ऑफ साइड पर एक शॉट खेला और जैसे ही कैरी के बल्ले से ये शॉट निकला कैमरून ग्रीन ने कैरी का शतक सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया।
कैरी से पहले उनका शतक सेलिब्रेट करने वाले ग्रीन ने इसके बाद कैरी को गले भी लगाया और उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और ग्रीन की लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं। ग्रीन ने जो किया वो दिखाता है कि किस तरह क्रिकेट का गेम एक भाईचारे का गेम है और साथी खिलाड़ी एक दूसरे की उपलब्धि को कितना एंजॉय करते हैं।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
वहीं, अगर ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो कंगारू टीम ने तीसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 386 रनों की भारी भरकम लीड मिल गई है और दक्षिण अफ्रीका पर ये टेस्ट मैच हारने का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में चौथे दिन अगर बारिश ने खेल नहीं बिगाड़ा तो अफ्रीकी टीम सीरीज हार सकती है। यहां से अगर अफ्रीकी टीम इस मैच में वापसी करती है तो कोई चमत्कार ही उन्हें बचा सकता है।