VIDEO : ब्रेथवेट ने कर दिया खेला, 99 पर तोड़ दिया ट्रेविस हेड का दिल

Updated: Thu, Dec 01 2022 15:32 IST
Image Source: Google

AUS vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम मज़बूत स्थिति में दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 598 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है। कंगारू टीम के लिए इस मैच में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक लगाया जबकि ट्रेविस हेड बदकिस्मत रहे और 99 पर आउट हो गए।

जिस समय स्मिथ 200 पर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे तब स्ट्राइकर छोर पर हेड 99 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उनके सामने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट गेंदबाज़ी कर रहे थे। ये 153वें ओवर की चौथी गेंद थी जिस पर ब्रेथवेट ने हेड को बोल्ड कर दिया और उनके शतक बनाने का सपना चकनाचूर कर दिया।

99 के फेर में फंसने के बाद ट्रेविड हेड काफी निराश नजर आए लेकिन उनके साथी स्टीव स्मिथ उन्हें इसके बावजूद शाबाशी देते हुए दिखे। उनके आउट होने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने बिना विकेट गंवाए 74 रन बना लिए हैं। क्रेग ब्रेथवेट 18 और तेज़नारायण चंद्रपॉल 47 रन बनाकर नाबाद हैं और अब वेस्टइंडीज को मैच में आगे लेकर जाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं दोनों के कंधों पर होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें