AUS vs WI:'मार्नस लाबुशेन है या सचिन तेंदुलकर', Labuschagne के स्ट्रेट ड्राइव से आई मीठी सी आवाज, देखें Video
AUS vs WI 2nd Test: एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी है। मार्नस लाबुशेन को स्ट्रेट ड्राइव खेलता देखकर आप एक सेकंड के लिए समझ ही नही पाएंगे कि ये शॉट मार्नस लाबुशेन के बल्ले से निकला है या मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बल्ले से।
मार्नस लाबुशेन ने दिलाई सचिन तेंदुलकर की याद
मार्नस लाबुशेन में सचिन तेंदुलकर की झलक ऑस्ट्रेलियाई पारी के 40वें ओवर के दौरान देखने को मिली। मार्नस लाबुशेन लय में नजर आ रहे थे और लगभग-लगभग हर वेस्टइंडीज के गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने में कामयाब हो रहे थे। इस दौरान जेसन होल्डर की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव खेलकर मार्नस लाबुशेन ने दिल जीत लिया।
मार्नस लाबुशेन के इस शॉट ने कमेंटेटेर से लेकर मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मजेदार चौके का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया है। वहीं अगर मैच की बात करें तो गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रूक्स, ब्लैकवुड, थॉमस, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, फिलिप, मार्क्विनो मिंडले
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन : वार्नर, ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, माइकल नीसर, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन,स्कॉट बोलैंड।
ऑस्ट्रेलिया ने दी थी मात वेस्टइंडीज को मात
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब खिलाड़ियों ने देश के लिए झोंक दी जान, लिस्ट में 2 भारतीय क्रिकेटर
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 93 और ट्रेविस हेड 61 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रनों से मात दी थी। मार्नस लाबुशेन ने उस मैच में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। मार्नस लाबुशेन पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था,जिसमें एक दोहरा शतक था।