Ashes, Perth Test: पहले दिन गिरे 19 विकेट, स्टार्क के बाद स्टोक्स का कहर, एशेज में 116 साल बाद हुआ ऐसा
Australia vs England Perth Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन के अंत पर पहली पारी में विकेट के 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी पहली पारी में 39 रन पीछे है।
पहले दिन दोनों पारियों को मिलाकर कुल 19 विकेट गिरे। पिछली बार एशेज टेस्ट के पहले दिन 18 से ज़्यादा विकेट 1909 में ओल्ड ट्रैफर्ड में गिरे थे।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 31 रन के कुल स्कोर तक जेक वेदरल्ड (0), मार्नस लाबुशेन (9), स्टीव स्मिथ (17) और उस्मान ख्वाजा (2) आउट हो गए। बता दें कि वेदरल्ड के साथ ख्वाजा ने पारी की शुरूआत नहीं की थी क्योंकि वह इंग्लैंड की पारी के दौरान काफी देर तक मैदन से बाहर थे। जिसके चलते उन्हें नियम के अनुसार वह पारी की शुरूआत करने नहीं उतर पाए।
कैमरून ग्रीन और ट्रैविस हेड ने पारी को थोड़ा संभाला और पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद थोड़े अंतराल में दोनों पवेलियन लौट गए। ग्रीन ने 24 रन और ग्रीन ने 21 रन की पारी खेली। एलेक्स कैरी टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 26 गेंदों में 26 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए पहले कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट,जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स ने 2-2 विकेट लिए।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमे हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, इसके अलावा ओली पोप ने 46 रन और जेमी स्मिथ ने 33 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 58 रन देकर 7 विकेट लिए। इसके अलावा ब्रेंडन डॉगेट ने 2 विकेट और कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट हासिल किया।
टीमें
ऑस्ट्रेलिया: जेक वेदरल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।