2nd Test: न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में किया पलटवार, 279 के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरूआत

Updated: Sun, Mar 10 2024 11:20 IST
Image Source: Google

New Zealand vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मेमं तीसरे दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर  77 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए अभी भी 202 रन की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर मिचेल मार्श (27) औऱ ट्रैविस हेड नाबाद पवेलियन लौटे।

 

279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही औऱ 34 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। स्टीव स्मिथ (9), उस्मान ख्वाजा (11), मार्नस लाबुशेन औऱ कैमरून ग्रीन (5)सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

न्यूजीलैड के लिए दूसरी पारी में मैट हैनरी औऱ बेन सियर्स ने 2-2 विकेट हासिल किए। 

न्यूजीलैंड टीम 2 विकेट पर 134 रन से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 372 रन बनाकर 278 रन की बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 82 रन, टॉम लैथम ने 73 रन, डेरिल मिचेल ने 58 रन और केन विलियमसन ने 51 रन की पारी खेली। इसके अलावा आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्कॉट कुगेलाइन ने ताबड़तोड़ 44 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 4 विकेट, नाथन लियोन ने 3 विकेट, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड औऱ कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड 162 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 256 रन बनाकर पहली पारी में 92 रन की बढ़त हासिल की थी।

Also Read: Live Score

बता दें कि दो मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-0 से आगे है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें