W,W,W,W,W,W: मैट हेनरी के सामने फिर फुस्स हुए जैक क्रॉली, कीवी गेंदबाज़ ने सीरीज में छठी बार बनाया शिकार
Matt Henry vs Zak Crawley: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली (Zak Crawley) विस्फोटक अंदाज में रन बनाते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह रही है। इसकी एक बड़ी वजह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी (Matt Henry) हैं।
दरअसल, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस सीरीज में जब-जब जैक क्रॉली बैटिंग करने मैदान पर आए हैं, तब-तब मैट हेनरी ने ही उन्हें अपना शिकार बनाया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। मैट हेनरी ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में जैक क्रॉली का 6 इनिंग में 6 बार शिकार किया है। इतना ही नहीं, मैट हेनरी कुल मिलाकर अब तक जैक क्रॉली को 9 टेस्ट इनिंग में 8 बार आउट करने का कारनामा कर चुके है।
इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज़ पूरी तरह बेबस दिखा है और 9 इनिंग में मैट हेनरी की 64 बॉल का सामना करते हुए सिर्फ और सिर्फ 29 रन ही बना पाया है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि मैदान पर मैट हेनरी इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली के काल हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जैक क्रॉली 6 इनिंग में 8.66 की औसत से सिर्फ 52 रन ही बना पाए हैं। हालांकि इस 26 साल के बल्लेबाज़ का टेस्ट औसत लगभग 31 का है और वो इंग्लैंड के लिए 52 मैचों की 95 इनिंग में 2873 रन ठोक चुके हैं। बात करें अगर मैट हेनरी की तो वो न्यूजीलैंड के लिए 29 टेस्ट की 57 इनिंग में 114 विकेट चटका चुके हैं।