सैम कोंस्टास ने मचाई लखनऊ में तबाही, इंडिया ए के खिलाफ एक सेशन में ठोक दिया शतक
ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में धमाकेदार शुरुआत की है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ए के ओपनिंग बल्लेबाज़ सैम कोंस्टास ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
इस युवा खिलाड़ी की पारी ने न सिर्फ उनकी टीम को शुरुआती बढ़त दी, बल्कि साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज़ के लिए उनका दावा भी पक्का किया।पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ए के ओपनर कोंस्टास और कैंपबेल केलावे ने पारी संभाली। कोंस्टास ने 122 गेंदों में शतक पूरा किया और एक ही सेशन में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वो लंच के बाद 109 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं, केलावे ने भी आउट होने से पहले 88 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 198 रनों की अटूट साझेदारी की। 21 वर्षीय कोंस्टास के लिए ये शतक बेहद अहम है। वेस्टइंडीज़ दौरे पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां उन्होंने छह पारियों में केवल 50 रन बनाए थे। इससे उनकी टेस्ट टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे। लेकिन लखनऊ में खेली गई ये पारी चयनकर्ताओं के लिए बड़ा संदेश है, खासकर जब 21 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज़ शुरू होनी है और टीम की घोषणा जल्द ही होनी है।
कोंस्टास ने पारी की शुरुआत धीमी रखी। पहले 43 गेंदों पर उन्होंने केवल 11 रन बनाए। लेकिन इसके बाद उन्होंने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने गेंदबाजों की ढीली गेंदों को जमकर खेला और प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ लंबे शॉट लगाए। कृष्णा ही वो गेंदबाज़ थे जिन्होंने कोंस्टास को उनके पहले टेस्ट में आउट किया था। 35वें ओवर में उन्होंने लॉन्ग-ऑन पर शानदार छक्का लगाकर शतक पूरा किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
ताजा समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ए ने 70 ओवर में 4 विकेट खोकर 332 रन बना लिए हैं। कूपर कोनोली 70 औऱ लियाम स्कॉट 32 रन बनाकर नाबाद हैं। यहां से भारत ए को मैच में वापसी करने के लिए जल्द से जल्द विकेट चटकाने होंगे।