ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका,भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी,Champions Trophy भी नहीं खेल पाएगा

Updated: Mon, Oct 14 2024 09:06 IST
Image Source: AFP

India vs Australia: भारत के खिलाफ नवंबर में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) बाहर हो गए हैं। ग्रीन इस हफ्ते रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराएंगे, जिसके चलते वह कम से कम छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। उनकी पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की। 

पहले भी स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान रहने वाले 25 साल के ग्रीन ने इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, “ हालांकि तेज गेंदबाजों में रीढ़ की हड्डी में तनाव फ्रैक्चर असामान्य नहीं है, कैम के फ्रैक्चर थोड़ा अलग है, जिसके कारण चोट लगने की संभावना है। "गहन परामर्श के बाद यह फैसला लिया गया कि कैमरून को इसे ठीक करने और भविष्य में इस परेशानी से बचने के लिए सर्जरी कराने से लाभ होगा। इसे ठीक होने में कम से कम छह महीने  का समय लगेगा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगे कहा, “ सर्जरी कराने का फैसला  कैमरून के ऑलराउंडर के रूप में दीर्घकालिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।"

इस सर्जरी के चलते ग्रीन भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसकी शुरूआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी, इसके बाद एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा वह फरवरी में होने वाले श्रीलंका दौरे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाएंगे। यह देखने वाली बात होगी कि वह आईपीएल 2025 के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं। बता दें कि वह पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। 

ग्रीन की गैरमौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी में पांचवें विकल्प की कमी खलेगी। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल  स्टार्क औऱ नाथन लियोन का गेंदबाजी में बखूबी साथ निभाते थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 28 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 35 विकेट लिए हैं और 1377 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने इस साल मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद 174 रन की पारी भी खेली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें