सिर्फ 96 गेंद, 308 रन के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के लिए Cooper Connolly ने किया टेस्ट डेब्यू,खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
Cooper Connolly Test Debut:श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर कूपर कोनोली ने डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में खेलने वाले वह 471वें खिलाड़ी बने हैं। कोनोली को इस मुकाबले में टॉड मर्फी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में पिछले 125 सालों में सबसे कम फर्स्ट क्लास मैच खेलकर टेस्ट डेब्यू करने के मामले में कोनोली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट डेब्यू से पहले उन्होंने सिर्फ 4 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी में सिर्फ 96 गेंद डाली हैं और एक भी विकेट नहीं लिया है। वहीं बल्लेबाजी में 308 रन बनाए हैं।
सबसे कम फर्स्ट क्लास मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू (साल 1900 से)
टिबी कॉटर – 3 फर्स्ट क्लास मैच (1904)
पैट कमिंस- 3 फर्स्ट क्लास मैच (2011)
बिल वॉटसन- 4 फर्स्ट क्लास मैच (1955)
कूपर कोनोली- 4 फर्स्ट क्लास मैच (2024)
जॉन वॉटकिंस- 5 फर्स्ट क्लास मैच (1973)
नाथन लियोन- 5 फर्स्ट क्लास मैच (2011)
बता दें कि कोनोली इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू भी कर चुके हैं। साथ ही वह बिग बैश लीग 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे। डेब्यू पर पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच ने उन्हें टेस्ट कैंप सौंपी और इस दौरान कोनोली के माता-पिता भी स्टेडियम में ही मौजूद थे।
गौरतलब है कि दो मैंचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल 1-0 से आगे है। गाले में ही पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी औऱ 242 रनों से जीत हासिल की थी।
टीमें
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लाहिरू कुमारा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्यू वेबस्टर, कूपर कोनोली, मिच स्टार्क, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन।