ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका,महिला वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हुई ये शानदार ऑलराउंडर

Updated: Tue, Sep 23 2025 11:38 IST
Image Source: AFP

ICC Women's ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस (Grace Harris) चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। भारत के खिलाफ रविवार (21 सितंबर) को दिल्ली में खेले गए तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान हैरिस की पिंडली में खिचाव आ गया था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से जीत हासिल की थी। 

हैरिस अब वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगी और 9 नवंबर से होने वाले महिला बिग बैश लीग के लिए फिट होने की कोशिश करेंगी।  हैरिस की जगह  हीथर ग्राहम को ऑस्ट्रेलिया की 15-सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है और जल्द भारत में टीम के साथ जुड़ेंगी।

यह चोट 32 साल हैरिस के लिए एक बड़ा झटका है, जो भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट के दौरान अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप मैच खेलने की उम्मीद कर रही थीं।

हैरिस 2022 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। हाल के महीनों में इंग्लिश घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 2025 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बनाई थी। हैरिस ने टी-20 ब्लासस्ट में सर्रे के लिए खेलते हुए 12 पारियों में 156 की स्ट्राईक रेट से 338 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने फाइनल में 33 गेंदों में नाबाद 63 रन की पारी खेली थी। 

इसके अलावा उन्होंने द हंर्डेड में लंदन स्प्रिरट के लिए 174 की स्ट्र्राईक रेट से 214 रन बनाए थे। 

बता दें कि भारत के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में हैरिस को मौका नहीं मिला था। एनाबेल सदरलैंड के चोटिल होने के चलते उन्हें निर्णायक वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। 

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें