AUS vs WI: एडिलेड टेस्ट के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज, हो गया है प्लेइंग XI का ऐलान

Updated: Tue, Jan 16 2024 11:08 IST
AUS vs WI 1st Test

AUS vs WI 1st Test : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार, 17 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसका पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीतना चाहेंगी क्योंकि ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया और मेहमान टीम वेस्टइंडीज, एडिलेड टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रही हैं और उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है।

वेस्टइंडीज के लिए तीन खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने ये बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन खिलाड़ी अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले हैं। इन तीन खिलाड़ियों में जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज और शमर जोसेफ शामिल हैं।

स्टीव स्मिथ करेंगे ओपनिंग, नंबर 4 पर आएंगे कैमरून ग्रीन

डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ओपनिंग करने वाले हैं। टेस्ट टीम में कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है जो कि नंबर चार पर बैटिंग करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ग्रीन का बैटिंग औसत नंबर चार पर खेलते हुए 65 का रहा है।

यहां देखें प्लेइंग इलेवन -

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), टी. चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, केमार रोच

यहां देखा पूरा स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क

Also Read: Live Score

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डा सिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोटी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, टेविन इमलाच , शमर जोसेफ, ज़ाचरी मैक्कास्की

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें