भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टीम घोषणा, यह गेंदबाज बना उपकप्तान; कुछ नए चेहरे टीम में शामिल
भारतीय टीम लगभग दो महीनों से भी अधिक समय के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां टीम को 4 टेस्ट, 3 वनडे, तथा 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच इस सीरीज की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी जिसका पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी के मैदान पर खेला जएगा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भारत के साथ होने वाली चार मैचों की आगामी सीरीज के लिए गुरुवार को अपनी 17 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में युवा विल पोकुवस्की और कैमरन ग्रीन को भी शामिल किया गया है। भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसम्बर से होगी।
टिम पेन को इस टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि पैट कमिंस उपकप्तान हैं।
आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम :
टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, जोए बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोस हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुसेन, नेथन लॉयन, मिशेल नेसेर, जेम्स पेटिंसन, विल पोकुवस्की, मिशेल स्टार्कष माइकल स्वीपसन और मैथ्यू वेड।