WTC Final और वेस्टइंडीज टूर के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी टेस्ट टीम का ऐलान, इन 3 घातक खिलाड़ियों की हुई वापसी

Updated: Tue, May 13 2025 11:26 IST
Australia Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका (AUS vs SA WTC Final) के खिलाफ होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final 2025) और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (WI vs AUS Tests Series) के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है जिसमें तीन घातक खिलाड़ी की वापसी हुई है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम करना चाहती है जिसके फाइनल के लिए उन्होंने अपनी सबसे मजबूत टीम का चुनी है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम में कैप्टन पैट कमिंस, स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड की वापसी हुई है जो कि बीते समय में देश के लिए चोटिल होने के कारण कुछ टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।

पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने चोटिल होने के कारण श्रीलंका सीरीज को मिस किया था, वहीं कैमरून ग्रीन बैक सर्जरी के कारण पिछले 12 महीनों से टेस्ट क्रिकेट से दूर थे।

ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलियन टीम में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के अलावा मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे अनुभवी गेंदबाज़ भी शामिल हैं जो कि WTC फाइनल में साउथ अफ्रीकी बैटर को काफी परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर जैसा ऑलराउंडर भी टीम में जोड़ा गया है।

गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज का टूर करेगी जहां उन्हें 25 जून से 17 जुलाई तक तीन टेस्ट मैच खेलने हैं।

WTC 2025 फाइनल और वेस्टइंडीज टूर के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, और ब्यू वेबस्टर।

Also Read: LIVE Cricket Score

ट्रेवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डोगेट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें