मार्नस लाबुशेन ने छिड़का भारतीय फैंस के ज़ख्मों पर नमक, शेयर की वर्ल्ड कप 2023 फाइनल वाले बैट की तस्वीर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एक बार फिर से भारतीय फैंस के ज़ख्मों को कुरेदने का काम किया है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मार्नस लाबुशेन ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर भारत को फाइनल में हरा दिया था। हेड ने शानदार शतक बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता, वहीं लाबुशेन ने भी शानदार पारी खेली और 110 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
इन दोनों की पारियों के चलते ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया। 19 नवंबर, 2023 को खेले गए इस फाइनल की हार से भारतीय फैंस काफी लंबे समय तक नहीं उबर पाए थे कि अब लाबुशेन ने एक बार फिर से पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। फाइनल के लगभग 8 महीने बाद लाबुशेन ने उस बल्ले से नाता तोड़ने का फैसला किया है, जिससे उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ विजयी रन बनाए थे।
लाबुशेन ने अपने घिसे हुए बल्ले की तस्वीरें एक्स पर शेयर करते हुए एक संदेश पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "मुझे लगता है कि अब वर्ल्ड कप फाइनल के बल्ले को रिटायर करने का समय आ गया है।"
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
लाबुशेन द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में ये बल्ला काफी टूटा हुआ नजर आ रहा है। लाबुशेन का ये पोस्ट देखकर एक बार फिर से भारतीय फैंस को फाइनल की याद आ गई और उन्होंने इस पोस्ट पर कमेंट्स करके अपने दिल का हाल बयां किया। फाइनल की बात करें तो, हेड की पारी ने जहां सबका ध्यान खींचा, वहीं लैबुशेन ने भी मैच की स्थिति को देखते हुए एक महत्वपूर्ण पारी खेली।