AUS vs ENG 2nd Test, Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता गाबा टेस्ट, सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त

Updated: Sun, Dec 07 2025 15:16 IST
AUS vs ENG 2nd Test

AUS vs ENG 2nd Test Report: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार, 07 दिसंबर को गाबा टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट) के चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ 65 रनों का लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ मेजबान टीम ने एशेज सीरीज 2025-26 में 2-0 की बढ़त बना ली है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि दिन के खेल की शुरुआत में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और विल जैक्स की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरी थी जिन्होंने 134/6 के टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी जिसे माइकल नेसर ने 69.1 ओवर में विल जैक्स को स्लिप पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर तोड़ा।

विल जैक्स 92 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। बात करें अगर बेन स्टोक्स की तो इंग्लिश कैप्टन ने भी एक फाइटिंग इनिंग खेली और 152 गेंदों पर 50 रन बनाकर अर्धशतक ठोका। इनके बाद इंग्लैंड के लिए बैटिंग करने आए पुछल्ले खिलाड़ी गस एटकिंसन (3 रन), ब्रायडन कार्स (7 रन) और जोफ्रा आर्चर (5*) ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक पाए और सस्ते में आउट हुए। कुल मिलाकर इंग्लैंड अपनी दूसरी इनिंग में 241 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हुई।

बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को तो इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में माइकल नेसर ने सबसे शानदार गेंदबाज़ी की और 16.2 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट, और ब्रैंडन डॉकेट ने एक विकेट लिया। इससे पहले इंग्लैंड की पहली इनिंग में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट, वहीं माइकल नेसर, स्कॉट बोलैंड, और ब्रैंडन डॉकेट ने एक-एक विकेट लिया था।

बताते चले कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 511 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड अपनी दोनों इनिंग में कुल 575 रन (पहली इनिंग में 334 रन और दूसरी इनिंग में 241 रन) ही बना सकी जिस वज़ह से अब मेजबान टीम के सामने सिर्फ 65 रनों का लक्ष्य था।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी इनिंग में सिर्फ दो विकेट खोए और 10 ओवर में 65 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम के लिए कैप्टन स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 9 गेंदों पर नाबाद 23 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 22 गेंदों पर 22 रन और सलामी बल्लेबाज़ जेक वेदराल्ड ने 23 गेंदों पर बनााद 17 रन बनाए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2025-26 में अब 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें