ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया,सीरीज पर भी कब्जा
शुक्रवार,21 नवंबर (मेलबर्न) । स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वन डे में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका का सीरीज में बने रहने की इरादों पर भी पानी फिर गया। स्मिथ ने 112 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 104 रन की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत की दहलीज तक लेकर गए।
268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत अच्छी रही और टीम के 5 बल्लेबाज केवल 98 रन के स्कोर पर ही वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड ने मिलकर ऑस्ट्रेलियन पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। वेड ने 59 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंत में जेम्स फॉल्कनर ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 19 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए और अपना शतक पूरा करने में नाकाम रहे।
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) , हाशिम अमला , फाफ डु प्लेस्सिस , ए बी डिविलियर्स (कप्तान) , डेविड मिलर , फरहान बेहारदिन , रायन मैकलेरन , रॉबिन पीटरसन , वेन पार्नेल , डेल स्टेन , काइल अब्बोट
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच , डेविड वॉर्नर , शेन वॉटसन , स्टीव स्मिथ , जॉर्ज बेली (कप्तान) , ग्लेन मैक्सवेल , मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) , जेम्स फॉल्कनर , पैट्रिक कमिन्स , मिशेल स्टार्क , नाथन कोल्टर-नाइल