ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचा हड़कंप, पैट कमिंस के एशेज खेलने पर मंडराए खतरे के बादल

Updated: Mon, Sep 01 2025 12:13 IST
Image Source: Google

एशेज 2025-26 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। पैट कमिंस इस समय पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और उनके एशेज में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद कुछ समस्याओं का सामना करने के बाद पैट कमिंस अपनी पीठ का स्कैन करवाने वाले हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में खेलेगी, जो 1, 3 और 4 अक्टूबर को माउंट माउंगानुई में खेली जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, पैट कमिंस न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) उन्हें 2025-26 एशेज के लिए बचाना चाहता है। कमिंस ने जुलाई 2025 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है।

इसके बाद, वो ब्रेक पर चले गए और कैरेबियाई दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज़ और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज़ में नहीं खेल पाए। इस बीच, कोड स्पोर्ट्स ने बताया है कि पैट कमिंस अपनी पीठ का स्कैन करवाएंगे। स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही कमिंस को लेकर संशय के बादल खत्म होंगे। अगर कमिंस के स्कैन में कोई समस्या पाई जाती है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज के लिए उन्हें तैयार रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, न्यूज़ कॉर्प की एक रिपोर्ट के अनुसार, पैट कमिंस भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ में वापसी करेंगे और एशेज से पहले कम से कम एक शेफ़ील्ड शील्ड मैच में खेलेंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कमिंस की पीठ की समस्या कितनीं गंभीर है और वो इस समस्या से कैसे निपटते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें