572 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

Updated: Tue, Feb 10 2015 08:07 IST

सिडनी/7 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने आज कप्तान स्टीवन स्मिथ के शानदार चौथे शतक की मदद से अपनी पहली पारी सात विकेट पर 572 रन बनाकर घोषित कर दी । भारत ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (0) का विकेट गंवाने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 71 रन बनाए । रोहित शर्मा 40 जबकि लोकेश राहुल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं । भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 501 रन से पीछे चल रहा है।

लाइव स्कोर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 

भारतीय टीम के लिए यह एक और निराशाजनक दिन रहा। ऑस्ट्रेलिया ने आज दिन की शुरुआत दो विकेट पर 348 रन से की और स्मिथ और वॉटसन (81) के बीच तीसरे विकेट की 196 जबकि मार्श और बर्न्स ने पांचवें विकेट की 114 रन की साझेदारी की मदद से दबदबा बनाए रखा। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 112 रन देकर पांच विकेट चटकाए लेकिन अन्य गेंदबाज आज भी जूझते रहे। सुबह के सत्र में भारत के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया जिससे 30 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम 72 रन ही जोड़ पाई लेकिन मेजबान टीम ने दूसरे सत्र में 29 ओवर में 118 रन जोड़े। सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने दो जबकि दूसरे सत्र में एक विकेट गंवाया।

भारत ने सुबह सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की लेकिन स्मिथ को आठवां टेस्ट शतक जड़ने से नहीं रोक पाए। यह बल्लेबाज बाद में पारी के 114वें ओवर में उमेश यादव (137 रन पर एक विकेट) की बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को आसान कैच दे बैठा। उन्होंने 208 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके मारे।

इससे पहले वॉटसन आज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। वह अपने कल के स्कोर में 20 ही रन जोड़ पाए। उन्होंने शमी की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर रविचंद्रन अश्विन को कैच थमाया। वॉटसन ने 183 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे । इससे पहले सुबह स्मिथ ने 168 गेंद में अपना आठवां शतक पूरा किया और आसमान की ओर बल्ला उठाकर दिवंगत फिलिप ह्यूज़ को श्रद्धांजलि दी।

इस शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के इस युवा कप्तान ने चार मैचों की सीरीज में लगातार चार शतक के दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के एक सीरीज में चार शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी की जो उन्होंने पांच मैचों की सीरीज के दौरान बनाया था। स्मिथ साथ ही चार टेस्ट की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर भी पहुंच गए। वह रिकी पोंटिंग के 2003-04 में भारत के खिलाफ बनाए 706 रन के आंकड़ो से सिर्फ नौ रन पीछे हैं।

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

भारत : मुरली विजय , के राहुल , रोहित शर्मा , विराट कोहली (कप्तान) , अजिंक्या रहाने , सुरेश रैना , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , आर अश्विन , भुवनेश्वर कुमार , उमेश यादव , मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया : क्रिस रोजर्स , डेविड वार्नर , शेन वॉटसन , स्टीव स्मिथ (कप्तान) , शॉन मार्श , जोसेफ बर्न्स , ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर) , रयान हैरिस , मिचेल स्टार्क , नैथन लॉयन , जोश हेज़लवूड

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें