IND vs AUS: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले सत्र में नहीं लिया कोई विकेट,ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 233 रन

Updated: Mon, Dec 17 2018 10:39 IST
Twitter

पर्थ, 17 दिसम्बर (CRICKETNMORE): ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यहां वाका मैदान पर भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 190 रन बना लिए और उसे अब तक 233 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे जबकि भारत अपनी पहली पारी में 283 रन ऑलआउट हो गया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढत थी। देखें पूरा स्कोरकार्ड

मैच के चौथे दिन लंच के समय उस्मान ख्वाजा (67) और कप्तान टिम पेन (37) नाबाद लौटे। भारत को चौथे दिन के पहले सेशन में एक भी सफलता हाथ नहीं लगा। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरू किया। ख्वाजा ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया। कप्तान पेन ने भी ख्वाजा का अच्छा साथ दिया। 

दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 70 रन की साझेदारी हो चुकी है। ख्वाजा ने अब तक 195 गेंदें खेली हैं जिसमें उन्होंने पांच चौके लगाए हैं। वहीं, पेन ने 113 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए उसकी दूसरी पारी में मार्कस हैरिस ने 20, एरॉन फिंच (रिटायर्ड हर्ट ) ने 25, शॉन मार्श ने 5, पीटर हैंडसकोंब ने 13 और टेविस हेड ने 19 रन बनाए। 

भारत की ओर से मोहम्मद शमी को दो और ईशांत शर्मा तथा जसप्रीत बुमराह को अब तक एक-एक विकेट मिले हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें