Mitchell Starc ने अचानक की संन्यास की घोषणा, कहा- टेस्ट क्रिकेट मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc Retirement) ने मंगलवार (2 सितंबर) को टी -20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अगले साल व्यस्त टेस्ट शेड्यूल और 2027 वनडे वर्ल्ड कप को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने ये फ़ैसला लिया है ।
35 साल के स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले और 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। इस फॉर्मेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मुकाबला 2024 वर्ल्ड कप के खेल था। स्टार्क ने 79 विकेट लिए और इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर संन्यास लिया। 2022 में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ 20 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।
2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने के बाद हुए छह टी-20 वर्ल्ड कप में से पांच में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे, चोट के चलते वह 2016 के एडिशन में नहीं खेल पाए थे।
2026 के मध्य से ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट शेड्यूल बहुत व्यस्त है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होम सीरीज, फिर साउथ अफ़्रीका दौरा और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैच की सीरीज। जनवरी 2027 में भारत के ख़िलाफ़ पाँच टेस्ट मैच की सीरीज और फिर इंग्लैंड में एशेज़ सीरीज।
वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ़्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर 2027 को खेला जाना है और ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है ।
स्टार्क ने एक बयान में कहा, "टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी-20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है, खासकर 2021 वर्ल्ड कप का,सिर्फ़ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय टीम थे और इस दौरान जो मज़ा आया, उससे भी ज़्यादा।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के दौरे, एशेज और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताज़ा, फिट और अपने बेस्ट प्रदर्शन पर बने रहने का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका है। इससे गेंदबाज़ी टीम को उस टूर्नामेंट से पहले होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों की तैयारी के लिए भी समय मिल जाता है।"