IND vs AUS: Mitchell Starc World Record बनाने की दहलीज पर, भारत के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रचने का मौका

Updated: Fri, Oct 17 2025 15:24 IST
Image Source: Google

India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पास रविवार (19 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा।

बता दें कि इस सीरीज से स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मुकाबला नवंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 

स्टार्क ने अभी तक खेले गए 127 वनडे मैच की 127 पारियों में 244 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट रहा है। अगर वह 6 विकेट हासिल करने कर लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में 250 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया  के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।  

फिलहाल इस आंकड़े तक ग्लेन मैग्राथ, ब्रेट ली और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज ही पहुंचे हैं। 

अगर  स्टार्क इस सीरीज के तीनों  मुकाबलों में भी यह  मुकाम हासिल कर लेते हैं तो सबसे तेज 250 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। बता  दें कि वनडे में सबसे तेज 250 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड  फिलहाल पाकिस्तान  के सकलेन मुश्ताक के नाम है, जिन्होंने 138 मैच  में ऐसा किया था। 

वनडे में सबसे तेज 250 विकेट

सकलेन मुश्ताक-  138 मैच

ब्रेट ली- 139 मैच

वकार  यूनिस-148 मैच

एलन  डोनाल्ड- 148 मैट

शेन वॉर्न- 161 मैच

बता दें कि भारत  के खिलाफ वनडे क्रिकेट में स्टार्क ने 19मैच में 30 विकेट हासिल किए हैं,जिसमें दो बार उन्होंने पारियों में 5 विकेट लेने का कारनामा  किया है। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 43 रन देकर 6 विकेट रहा है।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज  के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेंसॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क।
दूसरे मैच से आगे के लिए: एडम ज़म्पा, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें