ऑस्ट्रेलिया ने रच डाला इतिहास, स्कॉटलैंड के खिलाफ T20I में पावरप्ले में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

Updated: Wed, Sep 04 2024 22:51 IST
Image Source: Google

ग्रेंज क्रिकेट क्लब, एडिनबर्ग में खेले जा रहे पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। यहाँ तक पहुंचने के लिए ट्रैविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने बल्ले से कोहराम मचाया। ऑस्ट्रलिया ने पावरप्ले के आखिरी दो ओवर में 56 रन बनाये। 30 रन (6 6 4 6 4 4) मार्श ने 5वें ओवर में बनाये। वहीं हेड ने छठे ओवर में 26 रन (4 6 4 4 4 4) कूटे। 

ऑस्ट्रेलिया ने छह ओवर की समाप्ति पर एक विकेट पर 113 रन बनाये। उस समय ट्रैविस हेड 22 गेंदों पर 73 रन और मिचेल मार्श 11 गेंदों पर 39 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि अगले ही ओवर में दोनों खिलाड़ी आउट हो गए। हेड ने 25 गेंद में 12 चौको और 5 छक्कों की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान मार्श ने 12 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। हेड और मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 113(34) रन जोड़े। 

T20I इतिहास में हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर

2024 में ऑस्ट्रेलिया 113/1 बनाम स्कॉटलैंड

2023 में दक्षिण अफ्रीका 102/0 बनाम वेस्टइंडीज

2021 में वेस्टइंडीज 98/4 बनाम श्रीलंका

2020 में आयरलैंड 93/0 बनाम वेस्टइंडीज

Also Read: Funding To Save Test Cricket

स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रन का स्कोर बनाये। टीम की तरफ से जॉर्ज मुन्से ने 16 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाये। मैथ्यू क्रॉस ने 21 गेंद में 3 चौको की मदद से 27 रन और कप्तान रिची बेरिंगटन ने 20 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रनों का योगदान दिया। सीन एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट और एडम ज़ाम्पा को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मिले। राइली मेरेडिथ और कैमरून ग्रीन एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 9.4 ओवर में 3 विकेट खोकर और 156 रन बनाकर मैच जीत लिया। हेड और मार्श के अलावा जोश इंगलिस ने 13 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रन बनाये। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें