Advertisement
Advertisement

Cap

T20 WC 2024: अर्शदीप ने USA की अच्छी शुरुआत पर फेरा पानी, पहली ही गेंद पर जहांगीर को किया आउट, देखें
Image Source: Google
Advertisement

T20 WC 2024: अर्शदीप ने USA की अच्छी शुरुआत पर फेरा पानी, पहली ही गेंद पर जहांगीर को किया आउट, देखें Video

By Nitesh Pratap June 12, 2024 • 20:48 PM View: 279

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 25वें मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh) ने पारी के पहले ही ओवर की पहली गेंद पर शायन जहांगीर (Shayan Jahangir) और आखिरी गेंद पर एंड्रीज़ गौस (Andries Gous) को आउट कर दिया। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का पहला ओवर करने आये अर्शदीप ने पहली गेंद अच्छी लेंथ पर डाली जो टप्पा पड़ने के बाद तेजी से अंदर की तरफ आयी और जहांगीर के पैड पर जाकर लग गयी। जहांगीर का पैड मिडिल स्टंप के सामने था। इसलिए अंपायर को कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्हें एलबीडबल्यू आउट दे दिया। जहांगीर गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बाद अर्शदीप ने ओवर की आखिरी गेंद शॉर्ट डाली। गौस ने इस गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और हार्दिक ने मिड ऑफ की तरफ दौड़ते हुए एक आसान सक कैच लपक लिया। 

Advertisement

Related Cricket News on Cap

Advertisement