AUS vs IND: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का संभावित प्लेइंग XI, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

Updated: Wed, Jan 06 2021 16:37 IST
Australia Cricket Team

मेलबर्न में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया गुरुवार (7 जनवरी) से एतेहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी। इस अहम मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। 

इस मुकाबले में विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की वापसी होना लगभग तय है। कप्तान टिम पेन और कोच जस्टिन लैंगर इसके संकेत दे चुके हैं। वॉर्नर भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। 

इसके अलावा 22 साल के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की इस मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। कन्कशन के कारण वह पहले दो टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। भारत के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान कार्तिग त्यागी की गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी। अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं।  

पुकोवस्की अगर डेब्यू करते हैं तो पहले दो टेस्ट में ओपनिंग करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू वनडे को मिडल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभानी होगी। ऐसे में ट्रेविस हेड का प्लेइंग इलेवन से  बाहर होना तय माना जा रहा है। 

बता दें कि बीसीसीआई ने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषमा कर दी है। पिछले दो टेस्ट में फ्लॉप रहे मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा का वापसी हुई है, वहीं चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके उमेश यादव की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी टेस्ट डेब्यू करेंगे।

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का संभावित प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर,विल पुकोवस्की,स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन,मैथ्यू वेड,टिम पेन (कप्तान औऱ विकेटकीपर),कैमरून ग्रीन,नाथन लॉयन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें