एशेज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे क्रिस रोजर्स

Updated: Mon, May 18 2015 16:03 IST

नई दिल्ली, 18 मई (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स आगामी एशेज श्रृंखला के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रोजर्स ने कहा कि इंग्लैंड में उन्होंने काउंटी चैम्पियनशिप के कई संस्करणों में हिस्सा लिया है और उसी धरती पर आगामी एशेज श्रृंखला के पांच टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का यह बिल्कुल सही समय होगा।

एशेज श्रृंखला आठ जुलाई से शुरू हो रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां वे दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे।

रोजर्स ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं। मुझे दूसरी बार एशेज श्रृंखला में खेलने का मौका मिल रहा और मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। लेकिन सभी का समय समाप्त होता है और मेरे खयाल से अब मेरा समय है।"

रोजर्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39।35 के औसत से 1535 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर के साथ सलामी जोड़ी के रूप में रोजर्स लाजवाब रहे हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 24,000 रन बनाए हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें