ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने रचा इतिहास, किया यह अनोखा कारनामा

Updated: Fri, Jul 29 2016 12:50 IST

29 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ पालेकेले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच मे नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेनें वाले ऑस्ट्रेलियाई के पहले ऑफ स्पिनर बन गए हैं। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

लियोंन ने धनंजय डिसिल्वा को टेस्ट क्रिकेट में अपन 200वां शिकार बनाया। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के चार स्पिनर ही टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे हैं। जिसमें शेन वॉर्न ( 708), रिची बेनो ( 248), क्लेरी ग्रिमेट (216) और स्टुअर्ट मैकगिल (208) शामिल हैं। लेकिन यह चारों लेग स्पिनर थे। ये भी पढ़ें: युवराज सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर।

अपना 55वां टेस्ट मैच खेल रहे लियोन ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में टेस्ट क्रिकेट में डैब्यू किया था

नाथन लियोन के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज ह्यूज ट्रंबल है जिन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 141 विकेट अपने नाम किए थे।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें