जुलाई 29, पंचकूला (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने पंचकूला एक अस्पताल में पेट का सफल ऑपरेशन कराया है। योगराज पिछले काफी दिनों से पेट की तकलीफ से जुझ रहे थे जिससे निजाद दिलाने के लिए उन्हें एल्केमिस्ट अस्पताल में भर्ति कराया गया था। करीब चार घंटे तक चली ऑपरेशन के बाद अब योगराज की हालत में सुधार देखने को मिल रहा है। अनुष्का ने कोहली को दिया विराट धोखा, किसी और संग कर ली सगाई।
आपको बता दे कि युवराज सिंह जो कि पिछले कुछ समय से इंग्लैंड में हैं, जिस कारण वे पिता के ऑपरेशन के वक्त हॉस्पिटल नहीं आ सके, मगर आज उनके आने की खबर है।
गौरतलब है कि युवी की मां शबनम सिंह और पिता योगराज के बीच अच्छे रिश्ते नहीं हैं जिसके कारण कई सालों पहले दोनों का तलाक हो चुका है। युवी और मां शबनम सिंह गुड़गांव में रहते हैं तो वहीं योगराज का घर पंचकूला है। मगर हां युवराज को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता की अहम भूमिका रही है जो जगजाहिर है। हरभजन सिंह ने कोहली के साथ किया बड़ा धोखा।