CT 2025: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए टीम इंडिया को दिया 265 रनों का लक्ष्य, स्मिथ औऱ केरी ने जड़े शानदार पचास
India vs Australia 1st Semi Final: स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही औऱ कूपर कोनोली (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद ट्रैविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की थोड़ी वापसी कराई।
हेड ने 33 गेंदों में 39 रन की पारी खेली और उनके पवेलियन लौटने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नल लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। टॉप स्कोरर रहे स्मिथ ने 96 गेंदों में चार चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली। वहीं लाबुशेन ने 36 गेंदों में 29 रन जोड़े।
नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, जिसमें आठ टौके और एक छक्का जड़ा। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवरों में 264 रन बनाए।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए, रविंद्र जडेजा वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट,हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।