एशेज सीरीज हारने के बाद कप्तान स्मिथ पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के शरण में

Updated: Thu, Aug 27 2015 18:24 IST

बेलफास्ट (आयरलैंड), 27 अगस्त | आस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कप्तान स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के हाथों एशेज सीरीज गंवाने के बाद टीम का मनोबल वापस पाने के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से सलाह-मशविरा करेंगे। स्मिथ ने गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ जारी वनडे मुकाबले से वनडे टीम की कमान संभाल ली। 

अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से वह टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स के संन्यास लेने के साथ अब आस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी बदली-बदली नजर आएगी। हालांकि टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में स्मिथ से अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।

स्मिथ ने कहा, "उम्मीद है कि फोन पर पोंटिंग से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकेगी और उनके सुझाव मिल सकेंगे। पोंटिंग से मिले सुझावों को हम अपनाने की कोशिश करेंगे।" स्मिथ ने कहा, "पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलने का मौका पाकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। वह निश्चित तौर पर क्लार्क से थोड़ा अलग हैं।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें