ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह दिग्गज अब संन्यास लेने के बारे में सोच रहा है !

Updated: Mon, Nov 18 2019 19:16 IST
ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह दिग्गज अब संन्यास लेने के बारे में सोच रहा है ! Images (twitter)

ब्रिस्बेन, 18 नवंबर | आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने सोमवार को कहा है पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद हो सकता है कि वह खेल को अलविदा कह दें। पेन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हो सकता है कि यह मेरा आखिरी समर हो। मैं इसे लेकर निश्चित नहीं हूं। लेकिन मैं लुत्फ उठा रहा हूं। मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर अच्छा महसूस कर रहा हूं।"

पेन ने कहा, "मुझे पता है कि जब आप मेरी उम्र तक आ जाते हो तो चीजें बहुत जल्दी बदलती हैं। मैं इस समर के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इससे ज्यादा आगे का मैं कुछ सोच नहीं रहा। मैं जानता हूं कि मुझे क्या करना है और मुझे क्या हासिल करना है।"

पेन ने कहा, "जब आप आस्ट्रेलिया के कप्तान भी होते हो और आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर भी, तो यह दो सबसे ज्यादा आलोचना झेलने वाले स्थान हैं। इस समय मैं दोनों पर हूं। मुझे पता है कि मैं हमेशा लोगों के निशाने पर रहूंगा।"

पेन ने स्टीव स्मिथ से टीम की कप्तानी ली थी जिन्हें दक्षिण अफ्रीका में बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल के प्रतिबंधित कर दिया गया था। स्मिथ पर साथ ही दो साल का कप्तानी का प्रतिबंध भी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें