ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का 34 साल बाद हुआ इतना बुरा हाल, ICC वनडे रैकिंग में इस नंबर पर पहुंची

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Australia slump to lowest ODI ranking in 34 years (Twitter)

मेलबर्न, 18 जून (CRICKETNMORE)| बुरे दौर से गुजर रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वनडे रैंकिंग में अपने 34 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा रैंकिंग में पांच बार की विश्व विजेता छठे स्थान पर आ गई है। 

ऑस्ट्रेलिया इस समय इंग्लैंड के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया को पांचवें स्थान पर वापस आने के लिए बाकी बचे तीन मैचों में से कम से कम एक मैच जीतना होगा। 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉय एयू के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया 1984 में छठे स्थान पर थी। देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

मौजूदा विश्व विजेता पिछले दो साल से कम में नंबर-1 से छठे स्थान पर आ गई है। उसके बुरे दौर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के हाथों मिली 5-0 की हार से हुई। 

वहां से ऑस्ट्रेलिया ने 15 वनडे मैचों में से सिर्फ 13 मैच जीते हैं। इस दौरान वो न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड से लगातार तीन द्विपक्षीय सीरीज हारी है। साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी में भी शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थी। 

इंग्लैंड, भारत और साउथ अफ्रीका वनडे रैंकिंग में क्रमश: पहले तीन स्थान पर हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें