वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे पर छाए कोविड के बादल, ये स्टार गेंदबाज़ हुआ पॉजिटिव

Updated: Tue, Mar 29 2022 15:19 IST
Image Source: Google

Ashton Agar Covid Positive: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 29 मार्च से खेली जानी है, लेकिन इससे पहले अब ऑस्ट्रेलियाई खेमे में कोविड का खतरा बढ़ता नज़र आ रहा है। दरअसल बीते 24 घंटो में मेहमान टीम के खेमें से दो खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि जोश इंगलिस के बाद अब टीम के स्टार स्पिनर एश्टन एगर की भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

एश्टन एगर का कोविड पॉजिटिव होना टीम के लिए बड़ा झटका है और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी दिक्कतों में नज़र आ रही है। अब तक कंगारू टीम के तीन खिलाड़ी पूरी तरह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में मिचेल मार्श भी उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वह चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। हालांकि टीम के लिए राहत की बात यह है कि खेमे के बाकी खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह सब इस संक्रमण से फिलहाल सुरक्षित हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ भी कोहली पर लगी चोट के कारण वाइट बॉल सीरीज में शामिल नहीं हो सके थे। लेकिन अब उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में मैट रेनशॉ को टीम के साथ जोड़ लिया है। हालांकि, मैट रेनशॉ भी तीन दिन का क्वारंटीन टाइम पूरा करने के बाद ही चुने जाने के लिए अवेलेबल होंगे। गौरतलब है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 29 मार्च (मंगलवार) से होगा। जिसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 31 मार्च और आखिरी मैच 2 अप्रैल को लाहौर में खेला जाएगा। वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम ने आखिरी और निर्णायक मैच में पाकिस्तान को उनके घर पर ही पटकनी देकर सीरीज अपने नाम की थी।

ये भी पढ़े: 'उसे मेरा विकेट मिला और मुझे मैच', हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद दिया मज़ेदार जवाब

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें