Hardik Pandya vs Krunal Pandya: IPL 2022 में सोमवार को Lucknow Super Giants और Gujarat Titans की टीम आमने-सामने थी। इस दौरान फैंस को मैदान पर सिर्फ दो टीमों के बीच ही नहीं बल्कि दो भाइयों के बीच भी जंग देखने को मिली, जिसने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। जी हां, हम बात कर रहे हैं पांड्या ब्रदर्स यानि क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) की।
LSG और GT के बीच खेले गए इस मैच को हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने 5 विकेटों से जीता है, लेकिन इस दौरान जब क्रुणाल पांड्या हार्दिक पांड्या के सामने बॉल लेकर खड़े हुए तब छोटे भाई को बड़े भाई के सामने घुटने टेकने पड़े। इस मैच में क्रुणाल ने हार्दिक को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था, जिस वज़ह से मैच के बाद हार्दिक से इससे संबंधित सवाल किया गया जिसका उन्होंने बेहद ही मज़ेदार जवाब दिया है।
हार्दिक ने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि, 'क्रुणाल से आउट होना मुझे काफी ज्यादा खलता अगर हम मैच हार जाते, लेकिन यह ठीक है। हमारा परिवार खुश है, क्रुणाल ने मुझे आउट किया और हम मैच जीत गए। अब फैमिली न्यूट्रल है।' गौरतलब है कि जब क्रुणाल ने हार्दिक को आउट किया था, तब बड़े भाई ने भी अपने मुंह पर हाथ रखते हुए चेहरा छिपाने की कोशिश की थी, वहीं हार्दिक की पत्नी नताशा का भी रिएक्शन देखने लायक था।
Hardik Pandya on being dismissed by brother Krunal!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 29, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #HardikPandya #KrunalPandya pic.twitter.com/XYyxZNti7j