वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, डेविड वॉर्नर की जगह इस खिलाड़ी की वापसी
Australia vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली एडिलेड ओवल में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में संन्यास लेने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) की जगह मैट रेंशॉ (Matt Renshaw) को टीम में मौका मिला है। वॉर्नर की जगह लेने की रेस में रेंशॉ ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट औऱ मार्कस हैरिस को पछाड़ा। रेंशॉ ने पिछले साल भारत के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट खेला था।
हालांकि मुश्किल है कि रेंशॉ को एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह मिले, क्योंकि चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कैमरून ग्रीन प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। हालांकि ग्रीन किस नंबर पर खेलेंगे, इसे लेकर कुछ साफ नहीं है। बता दें कि स्टीव स्मिथ ने हाल ही में वॉर्नर की जगह ओपनिंग करने की इच्छा जताई थी।
मौजूदा समय के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने अपने करियर में नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। लेकिन ओपनिंग करना उनके लिए एक नई चुनौती होगी। अगर स्मिथ पारी की शुरुआत करते हैं तो ग्रीन नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। शेफील्ड शील्ड में इस पोजिशन पर ग्रीन का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
ऑस्ट्रेलिया औऱ वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 17 जनवरी से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से ब्रिस्बेन में शुरू होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: Live Score
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेंशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।