NZ vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी

Updated: Tue, Sep 02 2025 10:08 IST
Image Source: Twitter

Australia Squad For T20I Series vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी-20 इंटनरेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है। इसके अलावा मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और जेवियर बार्टलेट भी टीम में हैं। 

36 साल के स्टोइनिस के पास पिछले साल से सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है औऱ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार नवंबर 2024 में खेले थे। उन्होंने फरवरी में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन दुनिया की कई टी-20 लीग में शिरकत की। उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स और द हंर्डेड में ट्रेंट रॉकेट्स की कामयाबी में अहम रोल निभाया औऱ दोनों ही टीम अपने टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। 

वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए स्टोइनिस की मध्यक्रम ऑलराउंडर की भूमिका के लिए कैमरून ग्रीन और टिम डेविड से कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। ग्रीन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्होंने घरेलू एशेज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड क्रिकेट को प्राथमिकता दी है। मिच ओवेन चोट के कारण बाहर थे, वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। 

इस बीच, मैथ्यू शॉर्ट जुलाई में वेस्टइंडीज़ सीरीज़ से पहले जमैका में ट्रेनिंग के दौरान लगी साइड स्ट्रेन से उबर चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रिप्लेसमेंट के तौर पर आए एलेक्स कैरी और एरॉन हार्डी को बाहर का रास्ता दिखाया गया गै। नाथन एलिस पिता बनने वाले हैं, इसलिए वह न्यूजीलैंड सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे 

बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम के ऐलान के साथ ही मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके अलावा पैट कमिंस भी चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

न्यूजीलैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के मुकाबले 1,3 और 4 अक्टूबर को माउंट मॉन्गनुई में खेले जाएंगे। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें