पाकिस्तान T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, टीम में नहीं है कोई कप्तान, 3 खिलाड़ियों की हुई वापसी
Australia Squad For T20i Series Vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रलिया ने 13 सदस्यीय टीम का ऐला कर दिया है। जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन की वापसी हुई है, तीनों खिलाड़ी चोट से उबरकर लौटे हैं।
टेस्ट टीम के नियमिच सदस्यों को भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मद्देनदर इस टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। अगर टी-20 टीम का कोई खिलाड़ी भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना जाता है तो वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच के साथ टीम के साथ होबार्ट में जुड़ेगा।
मजेदार बात यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल टीम का कोई कप्तान नहीं चुना है। नियमित कप्तान निजी कारणों के चलते इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को ब्रिस्बेन में होगा। इसके बाद 16 नवंबर को दूसरा टी-20 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में और तीसरा और आखिरी टी-20 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले दोनों टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी है, जो 4 नवंबर से शुरू होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।