World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की घोषणा,9 साल में 11 मैच खेलने वाले गेंदबाज को मिला मौका
Australia Squad for World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott) को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए प्रारंभिक 18 सदस्यीय टीम चुनी थी, जिसमें से नाथन एलिस, एरॉन हार्डी और तनवीर संघा बाहर गए हैं।31 साल के एबॉट ने 9 साल पहले वनडे डेब्यू किया था, लेकिन अब तक इस फॉर्मेट में 11 मैच ही खेल पाए हैं।
पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस है, तीनों तेज गेंदबाजी ऑलराउडर है। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और एबॉट निचले क्रम में बल्ले से अहम पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं।
स्पिन गेंदबाजी के लिए एश्टन एगर, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा के रूप में तीन विकल्प हैं। बता दें कि मैक्सवेल, कमिंस, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क फिल चोट से झूझ रहे हैं और वर्ल्ड कप से पहले उनके फिट होने की संभावना है। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है।
ऑस्ट्रेलिया 28 सितंबर तक टीम में बदलाव कर सकते हैं, जो आईसीसी द्वारा दी गई डेडलाइन है। ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को मेजबान भारत के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: Live Score
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।